रजिस्ट्रेशन करें (Register Now) सार्क कन्सलटेन्ट्स मे रजिस्ट्रेशन, चयन व कार्यभार ग्रहण करने हेतु आवश्यक सूचनाये व प्रक्रियाये
  • सार्क कन्सलटेन्ट्स एक मैनपावर आउटसौर्सिंग फर्म है इसके द्वारा सरकारी विभागो व गैर सरकारी विभागो मे आवश्यकता व मांग के अनुसार आउटसोर्स कर्मी उपलब्ध कराये जाते है ये आउटसोर्स कर्मी सार्क कन्सलटेन्ट्स के कार्मिक कहलाते है। वर्तमान मे हमारी फर्म द्वारा उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलो मे आउटसोर्स कर्मी उपलब्ध कराये गए है।
  • सार्क कन्सलटेन्ट्स के माध्यम से सेवा प्रदाता फर्म के कर्मी के रुप में विभिन्न विभागों की सभी प्रकार की नौकरियों में भर्ती के इच्छुक सभी अभ्यर्थियों को सूचित करना है कि उपरोक्त प्रकार की वर्तमान एवं भविष्य में होने वाली भर्तियों के लिए अभ्यर्थी को सार्क कन्सलटेन्ट्स के द्वारा निम्न निर्धारित की गई प्रक्रिया के अनुसार पंजीकृत होना आवश्यक है। इन्ही पंजीकृत अभ्यर्थियों में से भविष्य में समय-समय पर सार्क कन्सलटेन्ट्स के माध्यम से सेवा प्रदाता कम्पनी के कर्मी के रुप में होने वाली भर्तियों में यथावश्यकता चयन कर तैनाती/नियुक्ति की जायेगी।
  • फर्म के द्वारा निकाली गयी भर्तियों मे आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी को फर्म मे अपना रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है।
  • सभी आवेदक कृपया इस बात का अवश्य ध्यान दे कि वो जिन पदो की निर्धारित योग्यता और आवश्यक अनुभव को पूरा करते हो, केवल उन्ही पदो के लिए आवेदन करे और यदि आवेदक की योग्यता और अनुभव एक से अधिक पदो की निर्धारित योग्यता व अनुभव से मेल खाता हो तो वो एक से ज्यादा, (प्रत्येक पद के लिए अलग अलग) आवेदन भी कर सकते है। सबसे ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि किसी आवेदक की योग्यता और अनुभव उसके द्वारा आवेदित पद से मेल नहीं खाता है और उसने उस पद के लिए आवेदन कर दिया है, तो वो आवेदक भर्ती मे बैठने का पात्र नहीं होगा और न ही उस आवेदन मे कोई संशोधन संभव होगा। यदि आवेदक ने आवेदन मे मांगे गए सभी आवश्यक विवरण पूर्ण रूप से नहीं भरे है या अपूर्ण है, तो भी आवेदक का आवेदन निरस्त किया जा सकता है ।
  • यदि किसी आवेदक की योग्यता और अनुभव एक से अधिक पदो की निर्धारित योग्यता और अनुभव से मेल खाता हो, और वह सभी उन सभी पदो के लिए आवेदन करना चाहता है जिसमे उसकी योग्यता और अनुभव मेल खाता हो, मे निःशुल्क आवेदन कर सकता है।
  • जो अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर लेगे, वो रजिस्ट्रेशन की तिथि से दो वर्ष के अंदर तक http://saarkconsultants.com पर आने वाली किसी भी भर्ती मे निःशुल्क आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थियो के चयन हेतु दक्षता परीक्षण / मूल अभिलेख व छाया प्रति सत्यापन प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा। भर्ती के लिए उपयुक्त अभ्यर्थी का चयन विज्ञापन मे दी गयी शैक्षिक योग्यता/श्रेष्ठता के आधार पर किया जाएगा।
  • सार्क कन्सलटेन्ट्स फर्म मे पंजीकरण करने वाले सभी अभ्यर्थियो को सार्क कन्सलटेन्ट्स फर्म /ऐजेंसी की तरफ से चेतावनी दी जाती है कि भविष्य मे अथवा वर्तमान मे चल रही किसी भी भर्ती मे चयन प्रक्रिया हेतु तैयार सूची मे कोई भी पंजीकृत अभ्यर्थी यदि शामिल नहीं किया जाता है, तो ऐसी स्थिति मे पंजीकृत अभ्यर्थी का किसी भी प्रकार का विधिक दावा मान्य नहीं होगा और न ही इसको किसी सक्षम न्यायालय मे चुनौती दी जा सकती है। सार्क कन्सलटेन्ट्स फर्म यथासंभव प्रत्येक पंजीकृत अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन से दो वर्ष कि तिथि तक सार्क कन्सलटेन्ट्स फर्म को प्राप्त भर्तियो मे उपयुक्त अवसर देने का प्रयास करेगी।
  • सार्क कन्सलटेन्ट्स, मैन पावर चयन हेतु लिए जाने वाले आवेदन पत्र के संबंध मे यह स्पष्ट करना चाहता है कि आवेदक द्वारा आवेदन के सापेक्ष दिया जा रहा रजिस्ट्रेशन इस बात कि गारंटी नहीं है कि आवेदक को आवेदन करने के पश्चात रोजगार मिल ही जाएगा । आवेदक को रोजगार की उपलब्धता के सापेक्ष ही रोजगार मिलने की संभावना है।